/anm-hindi/media/media_files/2025/02/02/5h3TgLVf5aYKTVC6pxEQ.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: शनिवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने दीनदयाल जन आजीविका योजना के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिला उद्यमियों से मुलाकात की। इस कार्यक्रम में एकता, हिमालया, नव ज्योति, दीप समेत आठ समूहों की महिला सदस्य शामिल हुईं। महिलाओं ने मशरूम उत्पादन, इमली लड्डू, आचार-पापड़ और बांस से बने उत्पादों का प्रदर्शन किया। कार्यपालक पदाधिकारी ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने महिला उद्यमियों के उत्पादों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध करने की योजना बनाई, जिससे उनके व्यवसाय को व्यापक बाजार में पहचान मिल सके।/anm-hindi/media/post_attachments/f5dc08bc-fe4.png)
कार्यपालक पदाधिकारी ने अन्य महिला समूहों को चिन्हित कर उनका डेटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही समूहों को सरकारी योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा से जोड़ने के लिए प्रोफाइलिंग करने पर जोर दिया। इस अवसर पर नगर मिशन प्रबंधक विशाल सिंह, सामुदायिक संगठनकर्ता नीतू पोद्दार और अन्य सीआरपी मौजूद थे। इस पहल से महिला उद्यमियों के सशक्तिकरण और उनके व्यापार के विस्तार की संभावना बढ़ गई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)