राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आलू के मूल्य बृद्धि को नियंत्रण के लिये एक बार फिर से राज्य से आलू के निर्यात पर रोक लगा दी है। रोक के बाद से ही बीते बुधवार रात से राज्य के आलू गोदामों से आलू लाद कर अन्य राज्यों को जा रही ट्रको को पुलिस प्रशासन ने कुल्टी थाना के डुबूडीह चेक नाका पोस्ट पर रोका और पुनः राज्य की गोदामों में वापस भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने सख्त आदेश दिया है कि राज्य से कोई भी आलू की ट्रक बाहर ना जाये जिसके बाद से ही बंगाल झारखंड सीमा पर पुलिस जाँच अभियान चला कर आलू की ट्रक को वापस भेज रही है। बीते बुधवार से ही दर्जनों से अधिक ट्रक को वापस भेजा जा चुका है तो कुछ सीमा पर ही खड़ी है।
हालांकि मामले में अबतक कोई आधिकारिक आदेश व बयान नही मिली है। वही ट्रक चालको ने बताया कि अचानक प्रशासन ने ट्रक को रोक कर बताया कि आलू अब बाहर नही ले जाया जा सकता है। आप लोग जिस गोदाम से आलू को लोड किये है वही चले जाइये। ऐसे में हम लोग क्या करे कच्चे माल का खराब होने का डर बना हुआ है।