Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/BpUTpuVOEFi2a9GHD9F5.jpg)
Road show in support of Shatrughan Sinha
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में अभिनेत्री कौशानी मुखर्जी का दुर्गापुर के कालीगंज इलाके में रंगारंग रोड शो।
बुधवार शाम को उन्होंने दुर्गापुर के शंकरपुर मोड़ से रोड शो शुरू किया और कालीगंज परिक्रमा की। इस रंगारंग रोड शो में स्थानीय नेताओं समेत कई तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस दिन का जुलूस ढाक, बैंड पार्टी, पार्टी के झंडों और गुब्बारों की मदद से काफी रंगीन रहा। कौशानी ने कहा कि उन्हें अभियान में पर्याप्त प्रतिक्रिया मिल रही है। लोकप्रिय नायिका को देखने के लिए उत्सुक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)