नशा मुक्ति अभियान पर पुलिस ने स्कूली बच्चों के साथ निकाली रैली

बाराबनी पुलिस ने राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान पर शनिवार इलाके के विभिन्न स्कूलों के छात्र, छात्रओं के साथ नशा मुक्त अभियान के बैनर, एवं तख्तियां लिये केला जोरा फुटबॉल मैदान से दुमहानी बाजार होते हुये थाना परिषर तक रैली निकाली।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
National De Addiction Campaign

National De Addiction Campaign

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बाराबनी पुलिस ने राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान पर शनिवार इलाके के विभिन्न स्कूलों के छात्र, छात्रओं के साथ नशा मुक्त अभियान के बैनर, एवं तख्तियां लिये केला जोरा फुटबॉल मैदान से दुमहानी बाजार होते हुये थाना परिषर तक रैली निकाली। इस दौरान थाना के अधिकारी, सीवीक कर्मी, स्कूली बच्चे एवं शिक्षक मौजूद रहे।

बिषय में बाराबनी थाना प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी ने कहा कि नशा हमारे समाज के लिये बहुत हानिकारक है , जिससे सबसे अधिक युवा वर्ग प्रभावित हो रहा है इसलिए उन्हें जागरूक करने का प्रयाश किया जा रहा है। क्योंकि युवाओं पर ही हमारा भविष्य निर्भर है।