New Update
/anm-hindi/media/media_files/Xyrgfqml5bl70JNE1ox9.jpg)
Police solve high profile murder mystery
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल कोर्ट (Asansol Court) के अधिवक्ता ब्रजेश्वर दास की हत्या (Murder) के आरोप में आसनसोल साउथ थाना (Asansol South Police Station) के पुलिस ने उनकी पत्नी शंपा दास और ससुर तारकनाथ दास को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने अधिवक्ता (advocate) के ला क्लर्क मनोज यादव को भी गिरफ्तार (Arrest) कर सात दिन की रिमांड पर लिया है। शुक्रवार आसनसोल साउथ थाना में एक प्रेस कांफ्रेंस कर एसीपी सेंट्रल देवराज दास ने इस हाई प्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया। ब्रजेश्वर की हत्या कैसे किया गया और पुलिस ने कैसे इस मिस्ट्री का खुलासा किया सुनिए।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)