अवैध बालू तस्करी, बीएलआरओ ने वसूला तीन लाख का जुर्माना

बालू के स्टॉक के बिषय में जानकारी जुटाया जा रहा है जिसके बाद उक्त जमीन मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उक्त स्थान पर करीब 2 हजार सीएफटी बालू स्टॉक की जानकारी मिली है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
barabani

barabani

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बाराबनी थाना की पुलिस ने बीते सोमवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर अजय नदी के रास्ते पनुरिया ग्रामपंचायत के हुसैनपुर से तीन अवैध बालू लदे ट्रक को को पकड़ कर बाराबनी बीएलआरओ के हवाले कर दिया। इस दौरान पुलिस ने पनुरिया ग्रामपंचायत के हुसैनपुर इलाके में एक खाली स्थान में भारी मात्रा में बालू के स्टॉक भी बरामद किया है।

बाराबनी बीएलआरओ अधिकारी गोलक साहा ने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़ कर दिये गये ट्रक में 800 सीएफटी बालू बिना किसी कागजात के थे, प्रति ट्रक 1 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया गया है। बालू के स्टॉक के बिषय में जानकारी जुटाया जा रहा है जिसके बाद उक्त जमीन मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उक्त स्थान पर करीब 2 हजार सीएफटी बालू स्टॉक की जानकारी मिली है।