/anm-hindi/media/media_files/hF6ZHa6iTI4R2po4DRPs.jpg)
Neamatpur Police Raid In Lachipur Red Light Area
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नियामतपुर स्थित लच्छीपुर दिशा यौन पल्ली में छापेमारी कर पुलिस ने चार दुकान को शील कर दिया। इसके साथ ही दो आरोपियों को धर दबोचा। दरअसल, नियामतपुर पुलिस फाड़ी को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि यहाँ के दुकानदार अपने दुकान में कुछ दलालों को इकठ्ठा कर दलाल चक्र का एक सिण्डिकेट चला रहे थे। और बाहर से आने वाले कस्टमरों को कम खर्च मे 16 से 18 साल की उम्र की सुंदर लड़की दिलाने व अच्छा वेवहार का दावा कर उनको रूम मे ले जाते थे जहाँ उनको डरा धमका कर उनके साथ मारपीट कर उनसे पैसे छिंतई कर लेते थे।
सूत्रों के मुताबिक, यौनपल्ली मे ऐसे कई दुकानदार हैं जो यहाँ की यौनकर्मियों से काम करवाकर उनको पैसे नही देते है और यौनकर्मीयों के साथ मारपीट और गाली गलौज के साथ -साथ जबरन उनके साथ सम्बन्ध भी बनाते हैं। फिलहाल बाकि आरोपियों को धर दबोचने के लिए पुलिस जगह -जगह छापेमारी कर रही है।