बंगाल-झारखंड सीमा पर पुलिस ने चलाया वाहन जाँच अभियान

लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा है और इस दौरान मतगणना के बीच व परिणामों के बाद राज्य में कोई अप्रिय घटना मा घाटे इसके लिये बंगाल-झारखंड सीमा पर डुबुडीह चेक पोस्ट पर राज्यों में प्रवेश करने वाले सभी चारपहिया वाहनों समेत मोटरसाइकिलों तलाशी ली गईं।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
chk police

vehicle checking campaign on West Bengal-Jharkhand border

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आगामी मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा है और इस दौरान मतगणना के बीच व परिणामों के बाद राज्य में कोई अप्रिय घटना मा घाटे इसके लिये बंगाल-झारखंड सीमा पर डुबुडीह चेक पोस्ट पर राज्यों में प्रवेश करने वाले सभी चारपहिया वाहनों समेत मोटरसाइकिलों तलाशी ली गईं। साथ ही वाहन के चालक व यात्रियों के राज्य में आने का कारण एवं गंतव्य स्थान के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस मतगणना के दौरान क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिये सीमा पर कड़ी नजर रख रही है।