New Update
/anm-hindi/media/media_files/6u1fTAvz42mjksoM3dPC.jpg)
Bike thief arrested
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : 1 अगस्त को उखड़ा (Ukhda) के हनुमान डांगा इलाके से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गयी। बाइक के मालिक उखड़ा पाठक पाड़ा निवासी अजय रुइदास ने उखड़ा चौकी में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस (Police) ने सीसीटीवी फुटेज जुटाकर जांच शुरू की। बाइक चोरी (Crime) की घटना कैमरे में कैद हो गई और उस फुटेज को देखकर चोर की पहचान की गई। रविवार को खंदरा (Khandra) पंचायत के मयरा डिपो इलाके से पुलिस ने उज्ज्वल तिवारी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि उसने बाइक चोरी करने की बात स्वीकार कर ली है और उसे आज दुर्गापुर कोर्ट (Durgapur Court) में पेश किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाइक की तलाश के लिए आरोपी को सात दिन की हिरासत में लेने की अर्जी दी जाएगी।