New Update
/anm-hindi/media/media_files/CRKIORzoCBeoZRIDKwBa.jpg)
arrested a person close to Raju Jha
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : उत्पल उर्फ ​​गणेश रॉय को आर्म्स एक्ट के तहत दुर्गापुर (Durgapur) से गिरफ्तार (Arrest) किया गया। गणेश रॉय बीजेपी (BJP) के केंद्रीय नेताओं के हाथ पकड़ के बीजेपी में शामिल हुए थे और वह राजू झा के भी करीबी थे। दुर्गापुर थाने की पुलिस (Police) ने उसे सोमवार की रात दुर्गापुर के मेनगेट इलाके से एक आग्नेयास्त्र (Arms) और दो राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी को पुलिस हिरासत की मांग करते हुए मंगलवार को दुर्गापुर उपमंडल अदालत (Durgapur Court) में पेश किया गया। उत्पल उर्फ ​​गणेश रॉय पर कोयले से जुड़े कई मामले हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)