राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : चित्तरंजन एवं सालानपुर प्रखंड में परीक्षा केन्द्र के बाहर तृणमूल कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं ने परीक्षार्थियों को गुलाब फूल, पानी की बोतल एवं कलम भेंट किया। वही बाराबनी प्रखंड में परीक्षा केंद्रों पर बाराबनी थाना प्रभारी स्वंय परीक्षार्थियों को कलम, फूल एवं पानी की बोतल देकर प्रोत्साहित करते नजर आए। साथ ही कई परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड घर मे भूल आये थे उनकी सहायता भी की।
/anm-hindi/media/post_attachments/e1509a67-267.jpg)
इस दौरान जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा की नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय के निर्देशन में बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है , साथ ही उनकी सहायता का सभी इन्तेजाम किया गया है।
/anm-hindi/media/post_attachments/e0d3b16c-269.png)