रानीगंज के दो बड़े सामाजिक संगठन के ओर से निकाली गई शांति रैली

रानीगंज के दो बड़े सामाजिक संगठन सुभाष स्वदेश भावना और अंजुमन इमदाद वहीमी की ओर से आज रानीगंज में शांति रैली निकाली गई। इस शांति रैली में दोनों संगठनों के लोगों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद थे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Peace rally

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के दो बड़े सामाजिक संगठन सुभाष स्वदेश भावना और अंजुमन इमदाद वहीमी की ओर से आज रानीगंज में शांति रैली निकाली गई। इस शांति रैली में दोनों संगठनों के लोगों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद थे। यहां पुलिस की ओर से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

यहां शांति रैली में हिस्सा लेते हुए रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्त ने कहा कि हमारा देश भारत शांति का देश है, खासकर पश्चिम बंगाल में सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में सभी धर्मों के लोग आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं और अगर कभी किसी पर कोई मुसीबत आती है तो सभी एक दूसरे का साथ देते हैं। हमारा देश संविधान से चलता है और हम सभी अपने इस महान संविधान का पालन करते हुए ही हर काम करते हैं। 

इस रैली में शामिल एडवोकेट मोहम्मद सलीम खान ने कहा कि रानीगंज शांति और भाईचारे का शहर है। यह बहुत खुशी की बात है कि रानीगंज में आज दो सामाजिक संगठनों द्वारा ऐसी रैली निकाली गई, ताकि समाज में सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया जा सके। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलजुल कर रहने की जरूरत है और आज की रैली उस संदेश को और मजबूती के साथ लोगों तक पहुंचाती है। 

रानीगंज के अन्य प्रमुख लोगों ने भी इस तरह की रैलियों या आयोजनों की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज देश में कुछ ऐसी ताकतें हैं जो लोगों को आपस में बांटना चाहती हैं, लेकिन हमें यह समझना होगा कि वे किसी धर्म विशेष का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं, वे गुंडे हैं और गुंडों का कोई धर्म नहीं होता है। हमें उनसे बचना होगा। हमें ऐसी अशुभ ताकतों को हराने की जरूरत है। ऐसी रैलियां पूरे समाज को यह संदेश देती हैं कि हम सब एक हैं और हमारी ताकत को कोई कम नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि लोगों को हिंदू, मुस्लिम या अन्य धर्मों के आधार पर नहीं बांटा जाना चाहिए। हमें याद रखना चाहिए कि हम सभी भारतीय हैं और यही हमारी एकमात्र पहचान है।