ईद को लेकर थाने में शांति बैठक का आयोजन

आने वाले ईद के त्योहार को देखते हुए जमुरिया थाने में एक शांति बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां जामुड़िया थाना प्रभारी राज शेखर मुखर्जी, केंदा चौकी प्रभारी सुकांत दास, श्रीपुर चौकी प्रभारी मेघनाथ मंडल, जामुड़िया थाना

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jamuria police

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आने वाले ईद के त्योहार को देखते हुए जमुरिया थाने में एक शांति बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां जामुड़िया थाना प्रभारी राज शेखर मुखर्जी, केंदा चौकी प्रभारी सुकांत दास, श्रीपुर चौकी प्रभारी मेघनाथ मंडल, जामुड़िया थाना एसआई सुभाष बनर्जी, एसआई मिहिर कुमार डे, मेयर परिषद सुब्रत अधिकारी, बोरो 1 चेयरमैन शेख शानदार , जमुरिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रकाश शाकिया, मृदुल चक्रवर्ती, बंधना रुइदास, सुष्मिता बाउरी, अब्दुल हाउस, डॉ. आरिफ, प्रदीप मुखर्जी, शेख जोजो, मुस्तफिज हसन, बिश्वनाथ यादव, निरंजन सिंह, विकास यादव, बुद्धदेव रजक, मेमन रशीद भी जमुरिया थाना तथा समाजसेवी से इमाम साहब तक और धर्म के विभिन्न लोग उपस्थित थे। इस संदर्भ में आसनसोल नगर निगम के एमएमआइसी सुब्रतो अधिकारी ने कहा कि कुछ दिनों बाद ईद का पवित्र त्यौहार मनाया जाएगा। राज्य थाने में एक शांति बैठक का आयोजन किया गया। जहां पर इस क्षेत्र के तमाम पुलिस अधिकारी और मुस्लिम समुदाय के विशिष्ट लोग उपस्थित थे। इसके अलावा कई गणमान्य लोग भी यहां मौजूद थे। उन्होंने कहा कि बंगाल और आसनसोल में हर त्यौहार को धूमधाम के साथ मनाया जाता है और आने वाले ईद के त्यौहार को भी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसमें सभी धर्म के लोग सम्मिलित होंगे क्योंकि यही इस क्षेत्र के परंपरा है। वही राजशेखर मुखर्जी ने कहा की ईद का पवित्र त्यौहार आने वाला है। उसे देखते हुए आज यहां पर शांति बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन जिस तरह से हर त्यौहार में मुस्तैद इस त्यौहार में भी पुलिस प्रशासन की तरफ से वैसे ही भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि यह इलाका सांप्रदायिक रूप से बेहद सद्भाव वाला है और उन्होंने आशा जताई कि जिस तरह से यहां पर हर त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाता है आने वाले ईद को भी ठीक वैसे ही मनाया जाएगा।