/anm-hindi/media/media_files/2025/09/01/jamuria-0109-2025-09-01-21-39-16.jpg)
Peace committee meeting in the auditorium of Jamuria police station
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : होने वाले नवी दिवस को लेकर जामुड़िया थाना की ओर से थाना के सभागार में एक शान्ति कमिटी बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसीपी विमान कुमार मिर्धा, सीआई सुशांतो चटर्जी, जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेन्द्र नाथ ठाकुर, श्रीपुर फाड़ी इंचार्ज मेहराज अंसारी, चुरूलिया फाड़ी इनचार्ज सुशोभन बैनर्जी, मेजों बाबु एस बैनर्जी, ब्लाक एक अध्यक्ष सुब्रतो अधिकारी, बोरों एक चैयरमेन शेख शानदार, लतीफा काजी अब्दुल हाउस, मिरदुल चक्रवर्ती, प्रमोद पाठक, विश्वनाथ यादव, मुन्ना खान, अनिमेष बैनर्जी, जाहिर आलम, प्रदीप मुखर्जी, उदिप सिंह, ममुन रसीद, सलाउद्दीन खान, पोल्टू घोषाल, लखीकान्त मुखर्जी के अलावे इस कमिटी के सभी सदस्य गण उपस्थित थे ।
इस मौके पर एसीपी विमान कुमार मिर्धा ने कहा कि जिस तरह से जमुरिया में विभिन्न त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाता है। उन्हें पूरा भरोसा है कि यह त्यौहार भी उसी तरह से मनाया जाएगा। उन्होंने कमेटी के लोगों से समय पर शोभायात्रा को निकालने और शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा पर विशेष नजर देने की बात कही, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर शोभा यात्रा के रास्ते पर कोई मंदिर आता है तो वहां पर साउंड बॉक्स के साउंड को थोड़ा काम करना और अन्य धर्म के प्रति श्रृद्धाशील होकर शोभायात्रा को आगे ले जाना होगा। उन्होंने कहा की शोभायात्रा विगत वर्षों में जी रूट पर चलती थी उसी रोड पर चलेगी। कोई नई रूट पर शोभायात्रा को चने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी ने भी कहा कि यहां सभी धर्म के लोग एक दूसरे से मिलजुल कर हर एक त्यौहार को मनाते हैं।
उन्हें पूरा भरोसा है के यह त्यौहार भी ठीक उसी प्रकार से मनाया जाएगा और कहीं कोई समस्या नहीं होगी। दूसरी तरफ मदीना मस्जिद खातिबौ इमाम हबीबुल्लाह मिस्बाही ने कहा कि नवी दिवस इस्लाम को मानने वालों के लिए बहुत बड़ा दिन है। पूरी दुनिया में लोग इस दिन को मनाते हैं उन्होंने शोभायात्रा में शामिल होने वाले लोगों से कहा कि हजरत मुहम्मद साहब ने सभी धर्म के लोगों के लिए शांति का पैगाम दिया था और उनके इसी पैगाम को ध्यान में रखते हुए शोभायात्रा निकालना है ताकि शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के किसी भी आचरण से किसी अन्य धर्म के किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या ना हो। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन की हर दिशा निर्देश को मानकर चलने का भी आग्रह किया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)