/anm-hindi/media/media_files/2025/07/01/mohoram-2025-07-01-19-00-07.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : मुहर्रम को लेकर जामुड़िया थाना पुलिस द्वारा थाना सभागार में सभी मोहर्रम कमेटियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के मोहर्रम कमेटी समेत सभी धर्मों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। शांति समिति की इस बैठक के दौरान एसीपी बिमान कुमार मिर्धा, सीआई सुशांतो चटर्जी, जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेंद्र नाथ ठाकुर, चुरुलिया फाड़ी प्रभारी सुशोभन बनर्जी, श्रीपुर फाड़ी प्रभारी मेहराज अंसारी, ट्रैफिक ओसी सुबीर सेन, केंदा फाड़ी प्रभारी लखीनारायण डी मेजो, बाबू सुभाशीष बनर्जी, चेयरमैन शेख शानदार, लतीफा काजी, प्रदीप मुखर्जी, अब्दुल हाउस, श्रवण मंडल, मिरदुल चक्रवर्ती समेत जामुड़िया थाने के सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
शांति समिति की इस बैठक के दौरान पुलिस ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने दिशा-निर्देश दिये हैं कि सभी मोहर्रम कमेटियों को अपने क्षेत्र में मोहर्रम अखाड़ा कहां से शुरू करना है और यह किस पाड़ा, मुहल्ला, बाजार से होकर गुजरेगा और कहां स्थगित रहेगा। इस पर्व में कितने लोग भाग लेने आएंगे? सभी मोहर्रम आयोजकों के लिए वॉलंटियर रखना अनिवार्य है। हर वॉलंटियर को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। अगर कहीं भी कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने की आशंका हो तो तुरंत जामुड़िया थाने के अधिकारियों से संपर्क करें और जिस तरह यहां सभी पर्व शांतिपूर्वक मनाए गए हैं, उसी तरह इस मोहर्रम पर्व को भी मनाना होगा।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने मोहर्रम कमेटी के लोगों से कहा कि हर बार की तरह इस बार भी मोहर्रम रैली के दौरान हथियारों पर प्रतिबंध रहेगा, किसी भी तरह के हथियार के साथ रैली में भाग नहीं लिया जा सकता है। इन वॉलंटियर को किसी भी संवेदनशील क्षेत्र से गुजरते समय विशेष सावधानी बरतनी होगी। अक्सर देखा गया है कि जब कहीं से मोहर्रम रैली निकल रही होती है और कोई एंबुलेंस या कोई अन्य व्यक्ति किसी जरूरी काम से जा रहा होता है, तो उसे जगह देना बहुत जरूरी होता है, इसके लिए मोहर्रम कमेटी के सदस्यों का सहयोग होना जरूरी है। उन्होंने सभी मोहर्रम कमेटियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हर रैली में पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे और उन्होंने मोहर्रम कमेटी के सदस्यों से हर बार की तरह शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम मनाने को कहा।