एक और हत्या से शिल्पांचल में दहशत

आसनसोल (Asansol) के चंदा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो के किनारे खड़ी एक कार से पुलिस ने खून से लथपथ लाश बरामद की। संयोग से पुलिस ने कुछ दिन पहले एक ट्रक चालक का लहूलुहान शव बरामद किया था। फिर वही हुआ।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Highway murder at Asansol

Panic in Shilpanchal due to another murder

टोनी आलम,एएनएम न्यूज: बीजेपी (BJP) नेता का गोलियों से छलनी शव कार के अंदर से बरामद किया गया। घटनास्थल पर बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पाल। सूत्रों के मुताबिक मृतक का नाम राजेंद्र साव वार्ड नंबर 33 भाजपा संयोजक है। पेशे से राशन डीलर है। कार के अंदर से लहूलुहान शव बरामद किया गया। गोली मारकर हत्या। जामुड़िया थाने की पुलिस (Police) ने मौके से गोलियों के खोखे बरामद किए हैं। आसनसोल (Asansol) के चंदा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो के किनारे खड़ी एक कार से पुलिस ने खून से लथपथ लाश बरामद की। पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्गापुर से आसनसोल की ओर आ रही टाटा स्कॉर्पियो कार की आगे की सीट पर बैठा एक व्यक्ति लहूलुहान अवस्था में बरामद हुआ। जब उसे इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया तो उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गयी। दोपहर के वक्त कार के अंदर शख्स की गोली मारकर हत्या (Murder) क्यों की गई? जामुड़िया थाना पुलिस इसकी जांच कर रही है। संयोग से पुलिस ने कुछ दिन पहले एक ट्रक चालक का लहूलुहान शव बरामद किया था। फिर वही हुआ।