New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/05/08/I4iEGOsmTVZwczkS6ezb.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दोमहानी बाजार फुटबॉल मैदान के पास बुधवार को पंचमुखी बजरंगबली मंदिर का उद्घाटन किया गया।/anm-hindi/media/post_attachments/0dca0309-df4.png)
इस अवसर पर 108 कलश यात्रा का आयोजन किया गया। पास के तालाब से पवित्र जल लेकर यह धार्मिक अनुष्ठान किया गया। इस अवसर पर बाराबनी पंचायत समिति के अध्यक्ष असित सिंह जाम, ग्राम पंचायत प्रधान केशव रावत, दोमहानी ग्राम पंचायत प्रधान सोनाली साधुखान मंडल, बाराबनी ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिमा गोप के अलावा मंदिर समिति के सदस्य मौजूद थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)