New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/05/19/Rb0dqDeAuBsk93vUSURb.jpg)
Over loaded sand laden dumper
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : चुरुलिया की ओर से रहे ओवर लोड बालू लदे दो डंपरों को बाराबनी थाना पुलिस ने रविवार रात गस्ती के दौरान तोताराम मोड़ के समीप पकड़ कर बीएलआरओ को सोंपा। सोमवार जांच के बाद दोनों दोनों डंपरों पर 50 - 50 हजार रुपयों का जुर्माना लगाया गया।
बाराबनी प्रखंड बीएलआरओ अधिकारी ने कहा कि दोनों में वेध बालू लदा था, लेकिन चालान में अंकित मात्रा से अधिक था इसीलिए दोनों डंपरों पर जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना उन्होंने ने जमा भी कर दिया है। इसलिए छोड़ दिया गया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)