भीषण सड़क हादसा! एक की मौत

बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे तपसी ओवर ब्रिज के पास सड़क दुर्घटना में कुनस्टोरिया एरिया कॉम्प्लेक्स निवासी और सहकारी बैंक के कर्मचारी 46 वर्षीय दीनानाथ पाल की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
road accident

road accident

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे तपसी ओवर ब्रिज के पास सड़क दुर्घटना में कुनस्टोरिया एरिया कॉम्प्लेक्स निवासी और सहकारी बैंक के कर्मचारी 46 वर्षीय दीनानाथ पाल की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। 

घटना की खबर मिलते ही केंदा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दीनानाथ को गंभीर हालत में पंजाबी मोड़ इलाके के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार दीनानाथ पाल बेलबाद कोलियरी कोऑपरेटिव बैंक में काम करते थे। बुधवार दोपहर वह अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। घटना के संबंध में राजू मुखर्जी नामक व्यक्ति ने बताया कि तपसी ओवरब्रिज के पास दीनानाथ पाल को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक से कुचलने के कारण उनकी मौत हो गई। वह बेलबाद कोऑपरेटिव में काम करते थे और कुनस्टोरिया एरिया ऑफिस में किराए पर रहते थे।