एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन!

प्रखंड के बासुदेवपुर जेमहारी ग्रामपंचायत के जेमहारी साइन क्लब की पहल पर बीते गुरुवार जेमहारी कारगिल मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
salanpur in football

salanpur in football

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : प्रखंड के बासुदेवपुर जेमहारी ग्रामपंचायत के जेमहारी साइन क्लब की पहल पर बीते गुरुवार जेमहारी कारगिल मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले में मदनपुर फुटबॉल क्लब टीम ने बासुदेवपुर अंबेडकर क्लब टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। विजेता और उपविजेता टीमों को बड़े कप और खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए गए। समारोह में प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह, पंचायत प्रधान अनिल धीबर, प्रखंड युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सचिन नाग समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

भोला सिंह ने क्लब द्वारा की गई प्रतियोगिता के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा, "युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता बेहद जरूरी है।" उन्होंने यह भी कहा कि विधायक विधान उपाध्याय और तृणमूल नेता मुकुल उपाध्याय खेलों को बढ़ावा देने में हमेशा युवाओं के साथ हैं।