स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की नई कार्यकारिणी समिति 2025-2026 का शपथ ग्रहण समारोह आसनसोल क्लब के सभागार में आयोजित किया गया। अतुल गुप्ता ने नए सचिव अतुल कुमार सिंघानिया को शपथ दिलाई। पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष आनंद पारीक ने नई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को शपथ दिलाई। पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अनिल मोहनका ने नव निर्वाचित अध्यक्ष सत्यजीत बागड़ी को शपथ दिलाई। पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अनिल मोहनका ने नव निर्वाचित अध्यक्ष सत्यजीत बागड़ी को शपथ दिलाई।
आसनसोल सिटी शाख़ा के अध्यक्ष (2023 -2025 ) अंकित अग्रवाल ने अपना पदभार नये अध्यक्ष को सौंपते हुए विदाई संबोधन में कहा कि मुझे सभी सदस्यों ने जितना समर्थन दिया है। सभी ने मुझे सहयोगिता प्रदान किया है और नए अध्यक्ष को नई सहयोगिता मिलेगी, मैं ऐसा विश्वास रखता हूं। अंकित अग्रवाल को शाख़ा की ओर से उनके स्वर्णिम कार्यकाल के लिए शाखा पारसमणि सम्मान से सम्मानित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यजीत बागड़ी ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी मेहनत, सदस्यों का साथ एवं पूर्व अध्यक्षों के मार्गदर्शन से हम इस मंच को नयी ऊँचाईयों तक लेकर जाएँगे। इस अवसर पर पर मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रान्तीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष अनिल मोहनका, पूर्व कोषाध्यक्ष आनंद पारीक, पूर्व प्रान्तीय उपाध्यक्ष ( ज़ोन 5 ) अतुल गुप्ता एवं प्रान्तीय सहायक मंत्री गोकुल अग्रवाल उपस्थित थे।