panchayat elections : स्‍क्रूटनि के दौरान 4 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द

बाराबनी (Barabani) प्रखंड में 8 पंचायत में 3   एंव सालानपुर प्रखंड में 11 पंचायतों में 1 विपक्षी उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया गया है। स्‍क्रूटनि के दौरान प्रखंड कार्यालय में सभी पार्टियों के उम्मीदवार मौजूद थे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Nomination canceled

Nomination of 4 candidates canceled

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, बाराबनी : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 8 जुलाई को होना है , चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया खत्म हो गई है। शनिवार उम्मीदवारों की स्‍क्रूटनि के दौरान बाराबनी एंव सालानपुर (Salanpur) ब्लॉक में कई उम्मीदवारों का जाँच के बाद नामांकन रद्द कर दिया गया है। बाराबनी (Barabani) प्रखंड में 8 पंचायत में 3   एंव सालानपुर प्रखंड में 11 पंचायतों में 1 विपक्षी उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया गया है। स्‍क्रूटनि के दौरान प्रखंड कार्यालय में सभी पार्टियों के उम्मीदवार मौजूद थे।