NH19 एवं सर्विस रोड पर बार बार हो रहा धंसान ! कौन जिम्मेदार ?

यह चौथा धंसान की घटना घटित हुई है, जिससे चिन्ता बढ़ गई है। हालांकि घटना की सूचना पाकर मौके पर एनएचएआई की टीम ने पहुँच गोप वाले स्थान को घेर दिया। जिससे वाहन उसके ऊपर से ना गुजरे। और मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Subsidence on NH 19

Subsidence on NH 19

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : देश के मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग में से एक एनएच 19 सड़क एक फिर धंसान की चपेट में है। रविवार सुबह एथोड़ा ब्रिज के नीचे एथोड़ा मोड़ पर सर्विस सड़क अचानक धस गई। जिससे सड़क पर एक बड़ा सा गोप बन गया। वही घटना के बाद इलाके एवं सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों मे दहसत का माहौल है। क्योंकि बीते दो माह में उक्त सड़क पर यह चौथा धंसान की घटना घटित हुई है, जिससे चिन्ता बढ़ गई है। हालांकि घटना की सूचना पाकर मौके पर एनएचएआई की टीम ने पहुँच गोप वाले स्थान को घेर दिया। जिससे वाहन उसके ऊपर से ना गुजरे। और मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी है।

हालांकि घटना के बिषय में एनएचएआई के अधिकारी रंजीत  चटर्जी ने बताया कि सड़क पर धंसान नीचे अंडर ग्राउंड पाइप लाइन बिछाने के कार्य के कारण हुई है। इसलिये पाइप लाइन बिछाने वाले एवं एनएचएआई के अधिकारियों को जानकारी दी गई है। निरीक्षण के बाद मामला साफ होगा।

सड़क पर लगातार हो रही धशान बानी चिंता का बिषय

पहली घटना - बीते 20 जून को एनएच 19 सड़क के चोरांगी ब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर हुई। दूसरी- बीते 20 जुलाई को कोलकाता जाने वाली मुख्य सड़क पर मारिजकोटा के समीप हुई। तीसरी - बीते 29 जुलाई को मुख्य मार्ग पर सड़क के बीच एथोड़ा ब्रिज के अंतिम छोड़ पर हुई। चौथी - जो रविवार सुबह घटती हुई जिसमे एथोड़ा मोड़ ब्रिज के नीचे सड़क में अचानक धंसान हुआ।

बीते कुछ साल पहले ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सड़क का चौड़ीकरण योजना के तहत ब्रिज का निर्माण एवं सर्विस सड़क बनाया था। हर दिन राष्ट्रीय सड़क से हजारों से ज्यादा वाहन गुजरते है जिसमें यात्रियों एवं माल वाहक वाहन रहते है। और बदले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा मोटी टूल वसूली जाती है। परंतु सड़क की मरम्मत और रखरखाव में काफी लापरवाही बर्ती जाती है। यही नही एथोड़ा ब्रिज पर लगे लाइट भी रात में बंद रहती है और राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर कई स्थानों पर गढ़े बने हुये है। लेकिन मोटी टोल टैक्स लेनें के बाउजूद सड़क के रखरखाव में लापरवाही के कारण आये दिन सड़क पर गढ़े बन रहे है और गोप का निर्माण हो रहा है ।

क्यों बार-बार सड़क धस रही है! और मामले की जाँच क्यो नही हो रही ! क्या राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में भी बर्ती जा रही लापरवाही जिसे देश का जीवन रेखा भी कहा जाता है! सड़क धशान से अगर कोई दुर्घटना घटित होती तो कौन होता जिम्मेदार? साफ है कि सड़क निर्माण में अनिमितता बर्ती गई है जिससे सड़क की दुर्दशा सामने आ रही है।

वही चौथी धशान ने स्थानीय एवं चालको के मन मे भय उत्पन्न कर दिया है जिससे सड़क के निर्माण एवं उसके सामग्री पर सवाल उठ रहे है। हालांकि अब देखना यह उक्त सड़क पर और कितने धशान होने का इन्तेजार कर रहा है एनएचएआई विभाग या भी दुर्घटना घटने के बाद नींद से जागेगा विभाग।