पुलिस स्टेशन की पहल पर जरूरतमंदों को नया वस्त्र वितरण, लौटाया मोबाइल

करीब 700 जरूरतमंदों में साड़ी और लुंगी वितरित की गई। साथ ही, इलाके के जिन लोगों के मोबाइल फोन चोरी या छिनतई में चले गए थे, उनमें से 50 लोगों के मोबाइल चिन्हित कर उन्हें वापस सौंपे गए। मोबाइल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर स्पष्ट रूप से खुशी देखी गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
New clothes were distributed to the needy on the initiative of Coke Oven Police Station

New clothes were distributed to the needy on the initiative of Coke Oven Police Station

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर कोकोवेन थाना की ओर से एक सराहनीय पहल की गई। थाना प्रभारी मइनुल हक के नेतृत्व में जरूरतमंद महिलाओं और पुरुषों के बीच नए वस्त्रों का वितरण किया गया। इस मौके पर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी अभिषेक गुप्ता, एसीपी सुबीर राय, बुदबुद सीआई सहित थाना के अन्य पुलिस अधिकारी और सीविक वॉलंटियर्स भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के तहत करीब 700 जरूरतमंदों में साड़ी और लुंगी वितरित की गई। साथ ही, इलाके के जिन लोगों के मोबाइल फोन चोरी या छिनतई में चले गए थे, उनमें से 50 लोगों के मोबाइल चिन्हित कर उन्हें वापस सौंपे गए। मोबाइल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर स्पष्ट रूप से खुशी देखी गई।

डीसी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि दुर्गापूजा के पावन पर्व को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थानों द्वारा इस तरह की सामाजिक गतिविधियाँ की जा रही हैं, ताकि पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहयोग का रिश्ताबना रहे।