Asansol News : मत्स्य पालक एंव विक्रेताओ दिया गया जाल एवं बर्तन(तशली)

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) की अनुप्रेरण से गुरुवार सालानपुर एंव बाराबनी प्रखंड मत्स्य विभाग (Fisheries Department) द्वरा प्रखंड कार्यालय परिषर में 10 मछली पालन करने एंव विक्रेताओं को मछली पकड़ने की जाल एंव बर्तन(तशली) दिया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
salanpur 2408

giving nets and utensils

राहुल तिवारी,  एएनएम न्यूज़ : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) की अनुप्रेरण से गुरुवार सालानपुर एंव बाराबनी प्रखंड मत्स्य विभाग (Fisheries Department) द्वरा प्रखंड कार्यालय परिषर में 10 मछली पालन करने एंव विक्रेताओं को मछली पकड़ने की जाल एंव बर्तन(तशली) दिया गया। इस दौरान जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल , उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, बाराबनी पंचायत समिति अध्यक्ष असित सिंह, उपाध्यक्ष सुफल माझी समेत अन्य मौजूद रहे।