दिनदहाड़े एक महिला के गले से हार छिनतई, दहशत में इलाके के लोग

बाइक पर हेलमेट पहने दो युवकों ने उनके गले से हार छीन लिया। घटना से महिला समेत इलाके के लोग दहशत में हैं। हालांकि, पुलिस सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
chintay

Necklace snatched

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : दुर्गापुर के एसएन बनर्जी रोड पर एक महिला के गले से हार छीन लिया गया। बदमाशों ने दिनदहाड़े हार लूट लिया।

कांडेश्वर गांव की रहने वाली मौमिता मंडल एसएन बनर्जी रोड पर स्कूटर से घर लौट रही थीं, तभी बाइक पर हेलमेट पहने दो युवकों ने उनके गले से हार छीन लिया। घटना से महिला समेत इलाके के लोग दहशत में हैं। हालांकि, पुलिस सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।