New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/08/30/lok-adlt-3008-2025-08-30-22-25-11.jpg)
National Lok Adalat in the District Judge Court Complex of Asansol
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : 13 सितंबर को आसनसोल के जिला जज अदालत परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत बैठेगी। यहां पर ट्रैफिक से जुड़े विभिन्न मामलों का निपटारा भी किया जाएगा।
/anm-hindi/media/post_attachments/6f4607c2-e17.jpg)
आज आसनसोल साउथ ट्रैफिक गार्ड प्रभारी संजय मंडल द्वारा आसनसोल के लोगों के लिए यह घोषणा की गई कि जिनके भी ट्रैफिक से जुड़े कुछ मामले लंबित हैं, या अभी तक जो जुर्माना उन पर लगाया गया है और उस जुर्माना को उन्होंने अदा नहीं किया है, ऐसे लोग 13 सितंबर को लोक अदालत में पहुंचे और अपने ट्रैफिक से जुड़े मामले की सुनवाई के लिए उसका पंजीकरण करवाएं। संजय मंडल ने बताया की बहुत कम जुर्माना देकर लोक अदालत में इन मामलों का निपटारा किया जाता है, उन्होंने सभी से इस कानूनी अवसर का लाभ उठाने का अनुरोध किया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)