/anm-hindi/media/media_files/2025/07/29/road-collaps-2025-07-29-18-15-45.jpg)
road collaps
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : देश का लाइफ लाइन माना जाने वाले सड़क पर बीते दो माह में तीसरी बार हुई धशान ने कई सवाल खड़े कर दिए है।
मंगलवार सुबह कोलकाता जाने वाली सड़क पर एथोड़ा ब्रिज के अंतिम छोर पर सड़क धसने से करीब 1 फुट का गोप बन गया। हालांकि कोई दुर्घटना नही घटी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे एनएचएआई की टीम ने गोप वाले स्थान को घेर दिया। जिससे वाहन उसके ऊपर से ना गुजरें।
सनद रहे बीते कुछ साल पहले ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सड़क का चौड़ीकरण योजना के तहत ब्रिज का निर्माण कराया था। और प्रतिदिन उक्त राष्ट्रीय सड़क से हजारों से ज्यादा वाहन गुजरते है जिसमें यात्रियों समेत माल वाहक वाहन सामिल रहते है। और बदले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा मोटी टोल वसूली जाती है। परंतु सड़क की मरम्मत और रखरखाव में काफी लापरवाही बर्ती जाती है। यही नही एथोड़ा ब्रिज पर लगे लाइट भी रात में बंद रहती है और राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर कई स्थानों पर गढ़े बने हुये है। लेकिन मोटी टोल टैक्स लेनें के बाउजूद सड़क के रखरखाव में लापरवाही के कारण आये दिन सड़क पर गढ़े बन रहे है और गोप का निर्माण हो रहा है। जिससे खुलकर भ्रष्टाचार सामने आ राह है।
मालूम हो कि बीते माह जून में चौरंगी मोड़ के समीप सर्विस सड़क का किनारा धस गया था। बीते जुलाई में यह दूसरी धशान है जो सड़क पर जलाने वालो को खतरे का अहसास करा रही है। इससे पहले इसी माह मारिजकोटा में हुये सड़क पर धशान में कई फुट गोप बन गया था। सड़क पर बन रहे गोप क्यो नही हो रही जाँच ! क्या राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में भी बर्ती जा रही लापरवाही जिसे देश का जीवन रेखा भी कहा जाता है। गोप से अगर घटना घटित होती तो कौन होता जिम्मेदार?
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)