Asansol News : अवैध सामान और बदमाशों को रोकने के लिए नदी घाट पर नाका चेकिंग

जामुड़िया विधानसभा के चुरूलिया ग्राम पंचायत में अजय नदी घाट, हिजलगड़ा ग्राम पंचायत में दरबारडांगा अजय नदी घाट, चिंचुरिया ग्राम पंचायत में सिद्धपुर बगडीहा अजय नदी घाट पर पुलिस द्वारा स्थायी नाका चेकिंग की जा रही है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
naka chaking nadi ghath

Naka checking on Ajay river ghat

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बर्दवान, झारखंड (Jharkhand) तथा बीरभूम (Birbhum) से लगती सीमा पर पुलिस ने नाका चेकिंग की। जामुड़िया (Jamuria) विधानसभा के चुरूलिया ग्राम पंचायत में अजय नदी घाट, हिजलगड़ा ग्राम पंचायत में दरबारडांगा अजय नदी घाट (Ajay river ghat), चिंचुरिया ग्राम पंचायत में सिद्धपुर बगडीहा अजय नदी घाट पर पुलिस द्वारा स्थायी नाका चेकिंग की जा रही है। अजय नदी के एक तरफ पश्चिम बर्दवान (Paschim Bardhaman) जिला और दूसरी तरफ बीरभूम जिला और झारखंड राज्य है। प्रतिदिन हजारों लोग अजय नदी पार करते रहते हैं। विपक्षी राजनीतिक दल हमेशा बाहरी लोगों पर वोट को प्रभावित करने के लिए इन सीमाओं को पार करने का आरोप लगाते रहे हैं। पुलिस के हवाले से कहा जा रहा है कि इन सभी इलाकों से होकर कोई भी अवैध सामान या बदमाश पश्चिम बर्दवान जिले में न आ सके, इसके लिए यह नाका चेकिंग चल रही है।