/anm-hindi/media/media_files/2025/11/01/mustard-oil-2025-11-01-12-52-37.jpg)
Mustard oil
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बर्धमान जिले के रानीगंज के गिरजा पाड़ा इलाके में एक तेल मिल में मिलावटी सरसों के तेल के उत्पादन का पर्दाफाश हुआ है। मौके से 102 डिब्बे मिलावटी खाद्य तेल जब्त किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, रानीगंज के गिरजा पाड़ा स्थित 'Modi Oil’ नामक तेल मिल पिछले कुछ समय से ब्रांडेड ‘फॉर्च्यून’ कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर मिलावटी तेल तैयार कर रही थी। शुक्रवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर रानीगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विकास दत्ता, स्थानीय पुलिस बल और अडानी विलमर ग्रुप की लीगल टीम ने संयुक्त रूप से तेल मिल पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान पाया गया कि मिल में फॉर्च्यून ब्रांड के लोगो वाले डिब्बों में नकली तेल भरकर बाज़ार में बेचा जा रहा था। इस औचक कार्रवाई के दौरान मिल मालिक मौके से फरार हो गया।
अडानी विलमर की कानूनी टीम के सदस्यों ने बताया कि यह मिल फॉर्च्यून कंपनी के दो ब्रांडों के नाम से तेल के डिब्बे तैयार कर ग्राहकों को धोखा दे रही थी। टीम ने कहा कि यह गतिविधि पूरी तरह अवैध और कानून के खिलाफ है।
वहीं, पुलिस ने जब्त किए गए तेल के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं और फरार मिल मालिक की तलाश जारी है। आने वाले दिनों में प्रशासन की कार्रवाई की दिशा पर सबकी नज़र टिकी है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)