Muharram 2023 : कालीपाथर में मुहर्रम अखाड़ा का आयोजन

आयोजकों ने बताया कि छह अगस्त को प्रतियोगिता अखाड़ा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ा समितियों के खिलाड़ी भाग लेंगे और सर्वश्रेष्ठ टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
salanpur 3007

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: अल्लाडीह (Alladih) पंचायत अंतर्गत कालीपाथर अंजुमन कमेटी (Anjuman Committee) के तत्वावधान में शनिवार की देर रात इमाम हसन व हुसैन की याद में मुहर्रम अखाड़ा (Muharram Akhara) का आयोजन किया गया। मौके पर जिला परिषद सदस्य मो अरमान, सालानपुर (Salanpur) थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, रूपनारायणपुर फाड़ी (Rupnarayanpur Fadi) प्रभारी मोइनुल हक, कल्याणेश्वरी फाड़ी (Kalyaneshwari Fadi) प्रभारी उज्ज्वल साहा व विशिष्ट समाज सेवी भोला सिंह ने संयुक्त रूप से अखाड़े का उद्घाटन किया। बृंदाबनी, बथानबाड़ी, शिरीषबेड़िया और कालीपाथर के मुस्लिम समुदायों की अखाड़ा टीमों ने अखाड़ा कार्यक्रम में भाग लिया, इस दौरान खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रकार के करतब और लाठी खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान सालानपुर थाना प्रभारी ने सभी अखाड़ा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें टी-शर्ट देकर सम्मानित किया। आयोजकों ने बताया कि छह अगस्त को प्रतियोगिता अखाड़ा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ा समितियों के खिलाड़ी भाग लेंगे और सर्वश्रेष्ठ टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर कयामुद्दीन अंसारी, बसीर अंसारी, सनाउल अंसारी, शमशेद अंसारी, जमाल अंसारी, हशन अंसारी, आलम अंसारी समेत अन्य मौजूद थे।