धूमधाम से हो रही है मां भगवती की पूजा

भगवती पूजा आयोजन समिति के विश्वनाथ गोप ने बताया कि षष्ठी के दिन शनिवार की शाम को देवी का जागरण किया गया। रविवार को सप्तमी के दिन स्थानीय तालाब से डोला में घट लाकर मां भगवती मंदिर में स्थापित किया जाता है और पूजा शुरू होती है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Worship of Mother Bhagwati

Worship of Mother Bhagwati

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : केंदा गांव में हर साल की तरह इस साल भी मां भगवती की पूजा धूमधाम से की जा रही है। केंदा ग्वाला समाज की ओर से पिछले आठ वर्षों से केंदा गांव में भगवती पूजा का आयोजन किया जा रहा है। चार दिवसीय मां भगवती पूजा रविवार को शुरू हुई जो दशमी के दिन घट विसर्जन के साथ संपन्न होगी। भगवती पूजा आयोजन समिति के विश्वनाथ गोप ने बताया कि षष्ठी के दिन शनिवार की शाम को देवी का जागरण किया गया। रविवार को सप्तमी के दिन स्थानीय तालाब से डोला में घट लाकर मां भगवती मंदिर में स्थापित किया जाता है और पूजा शुरू होती है।

सप्तमी के दिन चाल कुमड़ा की बलि दी जाती है। अष्टमी और नवमी पूजा के दौरान बकरे की बलि दी जाती है। नवमी के दिन श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में खिचड़ी का भोग वितरित किया जाता है। दशमी के दिन घट का विसर्जन किया जाता है। उन्होंने बताया कि घट विसर्जन के कुछ दिनों बाद मां भगवती की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। इस बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुलिया जिले का प्रसिद्ध छांव नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। भगवती पूजा के आयोजन में केंदा गांव के ग्वाला समाज के मंगल गोप, निमाई गोप, जगन्नाथ गोप आदि का प्रमुख योगदान रहता है।