/anm-hindi/media/media_files/2025/08/17/mla-1708-2025-08-17-20-45-07.jpg)
MLA Hare Ram Singh inaugurated the high mast light
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह द्वारा विधायक निधि से उनके विधानसभा क्षेत्र के आठ नंबर वार्ड अंतर्गत सात ग्राम सुभाष मैदान इलाके में एक हाई मास्ट लाइट का कल उद्घाटन किया गया। इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के शिक्षा विभाग के एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी के अलावा इस क्षेत्र के तमाम वरिष्ठ अधिकारी और इस आठ नंबर वार्ड के लोग मौजूद थे।
/anm-hindi/media/post_attachments/5950007d-513.png)
हरेराम सिंह में ऐसे हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया। इस मौके पर हरेराम सिंह ने कहा कि काफी दिनों से यहां पर लोगों की मांग थी कि यहां पर एक लाइट का प्रबंध किया जाए क्योंकि रात के समय यहां पर इतना ज्यादा अंधेरा हो जाता है कि लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर महिलाओं को आने जाने में काफी दिक्कत होती है इसलिए यहां पर इस लाइट को आज लगाया गया इससे लोग काफी खुश हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम के एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी की तरफ से आठ नंबर वार्ड के कुछ लोगों को 6 फुटबॉल दिए गए।
/anm-hindi/media/post_attachments/ae412245-8c2.png)
हरेराम सिंह ने कहा कि खेल दिवस के मौके पर वह यह कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्हें काफी अच्छा लग रहा है कि आज यहां पर 6 फुटबॉल क्लब के सदस्यों को फुटबॉल दिए गए। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में लगातार पूरे प्रदेश के साथ-साथ जामुड़िया में भी विकास कार्यों का अंजाम दिया जा रहा है और आज का यह कार्यक्रम उसी का एक हिस्सा था। वही सुब्रत अधिकारी ने कहा कि जामुड़िया के विधायक द्वारा हाई मास्ट लाइट का आज उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि विधायक निधि से यह लाइट लगाया गया है और इसकी लागत 550000 है। वही यहां के क्लब के सदस्यों को 6 फुटबॉल भी प्रदान किये गए।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)