विधायक सह मेयर बिधान उपाध्याय ने सालानपुर सड़क के जीर्णोद्धार कार्य का किया शिलान्यास

आसनसोल नगर निगम सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने जिला परिषद की देखरेख में ईसीएल के सीएसआर फंड से लगभग 2 करोड़ 44 लाख 907 रुपये की लागत से सालानपुर प्रखंड के देंदुआ रेल फाटक से

author-image
Jagganath Mondal
New Update
salanpur road

salanpur road

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल नगर निगम सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने जिला परिषद की देखरेख में ईसीएल के सीएसआर फंड से लगभग 2 करोड़ 44 लाख 907 रुपये की लागत से सालानपुर प्रखंड के देंदुआ रेल फाटक से शिबदासपुर रेलवे लाइन तक लगभग दो किलोमीटर लंबी पेपर लॉक पद्धति से निर्मित सड़क परियोजना का शिलान्यास किया।

मौके पर बनजेमहारी ओसीपी अभिकर्ता दिनेश प्रसाद, जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, सह-अध्यक्ष विद्युत मिश्रा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। 

मौके पर बाराबनी विधायक सह मेयर बिधान उपाध्याय ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर सड़क कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि ईसीएल के डंपरों के कारण हर समय देन्दुआ क्षेत्र में ट्रैफिक जाम रहता था, और ट्रैफिक जाम को नियंत्रित करने तथा आम लोगों की सुविधा के लिए इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है।