/anm-hindi/media/media_files/2025/10/10/whatsapp-image-2025-10-10-17-35-51.jpeg)
Missing Man Found in Raniganj
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : पिछले 3 अक्टूबर को जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के चीचूड़ियां डांगालपाड़ा क्षेत्र के रहने वाले समर मुरमुर को आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन उसके अगले ही दिन यानी 4 तारीख को जब समर के परिवार वाले उसे देखने आसनसोल जिला अस्पताल गए थे उसका कहीं पता नहीं चला। इसे लेकर समर के परिवार वालों उनके रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। सभी ने समर की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इस बारे में आसनसोल साउथ थाना में भी लिखित शिकायत परिवार वालों की तरफ से दर्ज कराई गई थी। इस घटना को लेकर मीडिया में काफी खबर प्रसारित की गई थी, समर की तस्वीर के साथ मीडिया में खबर को प्रसारित किया गया था। आज शुक्रवार को अचानक और रानीगंज के कासिमडांगा के काली मंदिर में कुछ युवकों ने एक अज्ञात व्यक्ति को देख पहले तो उन्हें समझ में नहीं आया कि यह व्यक्ति कौन है लेकिन क्योंकि उन्होंने समर की तस्वीर मीडिया के जरिए पहले ही देखी थी, इसलिए उनको समझ में आ गया कि यह वही व्यक्ति है जो आसनसोल जिला अस्पताल से गायब है। इस बात की जानकारी रानीगंज थाने को दी गई।
समर के परिवार वालों को भी घटना की जानकारी मिली रानीगंज थाने की पुलिस मंदिर में पहुंची और उन्होंने समर को अपने हिफाजत में लिया और रानीगंज थाना ले आई। इसी बीच समर के परिवार के लोग भी थाना पहुंच गए थाने के अधिकारियों द्वारा सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के उपरांत समर को उनके परिवार के हाथों सौंप दिया गया। समर के परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन को इसके लिए धन्यवाद दिया।
इस संदर्भ में जामुड़िया के चिचुरिया ग्राम पंचायत सदस्य धनंजय गोप ने मीडिया को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया ने जिस तरह से इस खबर को प्रसारित किया था उसे वजह से आसपास के क्षेत्र के लोग समर के चेहरे से वाकिफ हो गए थे। जिस वजह से आज जब इसे रानीगंज के इस मंदिर परिसर में देखा गया तो स्थानीय युवकों से पहचान गए, जिस वजह से समर अपने परिवार के पास पहुंच पाया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)