Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/OqAZLpNg5HVqqC5mWzcB.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल के संत मैरी गोरेट्टी स्कूल की लापता छात्रा का जानकारी पुलिस को मिल गया है। पुलिस सूत्रों मिली जानकारी के मुताबिक लापता छात्रा का नाम दिव्या है।
वह आसनसोल से रांची चली गई थी और वहां पुलिस ने एक युवक के साथ उसे हिरासत में लिया है। आसनसोल साउथ पीपी पुलिस की टीम उसे लाने के लिए रांची रवाना हो गई है। वहीं पुलिस युवक को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर भी ला सकती है।