/anm-hindi/media/media_files/2025/07/21/salanpur-2107-2025-07-21-23-01-32.jpg)
minor girl missing
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर ग्रामपंचायत की 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची बीते शनिवार सुबह घर से रूपनारायणपुर ट्यूशन के लिये निकली तब से लापता है। वही मामले के बाद लगातार खोज करने के बाद कोई निष्कर्ष ना मिलने पर नाबालिग के पिता ने मामले में सालानपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ नाबालिग का अपहरण करने का मामला दर्ज कराया है। सालानपुर पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है और लगातर नाबालिग के खोज में जुटी हुई है।
/anm-hindi/media/post_attachments/f7a62f46-e21.jpg)
पुलिस सूत्रों के अनुसार नाबालिग से जुड़े सभी से पूछताछ की जा रही है पर अबतक कोई सुराग नही मिला है। पास के सीसीटीवी फुटेज में शनिवार सुबह करीब 9:42 बजे नाबालिग को चित्तरंजन जाने वाले मिनी बस में चढ़ते अंतिम बार देखा गया। जिसके बाद से फोन ऑफ है और कोई जानकारी नही मिली।
वही मामला गम्भीर तब हो गया जब लापता नाबालिग के पिता के वाट्सअप पर लापता नाबालिग के नंबर से "पापा बचाओ मुझे यहाँ से ले जाओ, मर जाऊंगी जल्दी आओ" जैसे मेसेज आने लगे और नाबालिग के फोटो भेज कर फिरौती की मांग की जा रही है। जिसके बाद नाबालिग को छोड़ने की बात कही जा रही है।
नाबालिग के पिता ने बताया कि बच्ची के लापता होने के बाद से उसके वाट्सप से कई मेसेज आ रहा है, जिसमें फिरौती की मांग भी की गई है और मैने कुछ रुपये भी भेजे है परंतु अबतक कोई सुराग नही मिला है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)