राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: ईसीएल के श्रीपुर-सतग्राम एरिया क्षेत्र के चरणपुर ओसीपी से संलग्न क्षेत्र में लम्बे समय से अतिक्रमणकारी कर रहे ग्रामीणों ने पूर्णवशन एवं मुवावजे की मांग पर बीते रविवार से कोलियरी का खनन कार्य ठप कर प्रदर्शन कर रहे है। और पूर्णवशन मिलने के बाद ही खनन कार्य शुरू करने पर डटे है। मालूम है कि ओसीपी से संलग्न चरणपुर हाटतोला गांव में करीब 138 परिवार रहते है। उनका आरोप है कि खनन के दौरान ब्लास्टिंग से कई बार घटना घट चुकी है जिससे ग्रामीण घायल हो चुके है। इसलिए बिना पूर्णवशन के अब कार्य नही करने दिया जायेगा।
वही बीते रविवार दोपहर से खनन कार्य ठप होने से नुकसान को देख पूर्णवशन एवं ग्रामीणों को समझाने में जुटे है ईसीएल प्रबंधन। सोमवार मामले को लेकर ग्रामीणों को पूर्णवशन एवं मुवावजे की मांग पर बाराबनी प्रखंड बीडीओ कार्यलय के कंडारी सभागार में बैठक हुई। जहाँ प्रखंड बीडीओ शिलादित्य भट्टाचार्य, एसीपी (हीरापुर) इप्सिता दत्ता, बीएलआरओ अधिकारी गोलक साहा, श्रीपुर सतग्राम एरिया महाप्रबंधक रॉबिन थोनोजा समेत अन्य मौजूद रहे। बैठक में चरणपुर के ग्रामीणों को विस्थापित कर प्रखंड अंतर्गत काशीडांगा के कलपारा एवं दोमाहानी बाजार के स्वर्ण पारा में राज्य सरकार द्वारा भूमि का अधिग्रहण किया गया है जहाँ पर सभी ग्रामीणों को मंगलवार जाँच के बाद भूमि आवंटित की जायेगी।
वही ईसीएल ने 138 ग्रामीणों में से जांच एवं कागजात की जांच के बाद 47 ग्रामीणों को मुवावजे का राशि की चैक की कॉपी सौंपी। जिसकी राशि घरों के टूटने के बाद ग्रामीणों कप दी जायेगी।
श्रीपुर सतग्राम एरिया महाप्रबंधक रॉबिन थोनोजा ने कहा कि प्रयाश चल रहा है ग्रामीणों को जल्द सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया जायेगा। मालूम है की पूर्णवशन की मांग कर रहे सभी ग्रामीण ईसीएल की भूमि पर ही अतिक्रमण कर बीते कई वर्षों से रह रहे है और ओसीपी के विस्तार से प्रभावित होने के बाद मुवावजे एवं पूर्णवशन की मांग पर खनन कार्य ठप रखा है।
वही खबर लिखे जाने तक खनन कार्य शुरू नही हो पाया है। ईसीएल अधिकारी के अनुसार ग्रामीणों पूर्णवशन और मुवावजे की मांग की पूर्ति के बाद ही प्रदर्शन से हटेंगे उनका कहना है।