कन्याश्री योजना के लाभार्थियों छात्रओं एवं युवतियों के साथ बैठक

बैठक का मुख्य उदेश्य योजना के बाद मिली सफलता की जानकारी जुटा कर, उन कहानियों को अन्य छात्रओं के समक्ष प्रस्तुत कर उन्हें प्रोत्साहित करना था। जिससे सभी को आगे बढ़ने का अवसर मिले।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Meeting with the students and young women beneficiaries of Kanyashree Yojana

Meeting with the students and young women beneficiaries of Kanyashree Yojana

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बाराबनी प्रखंड के कंडारी भवन सभागार में शुक्रवार कन्याश्री योजना से लाभांवित हुई छात्रओं एवं युवतियों के सात योजना से मिली सफलता की जानकारी को लेकर बैठक की गई। जहां बाराबनी प्रखंड सामुदायिक विकास अधिकारी शिलादित्य भट्टाचार्य समेत अन्य उपस्थित थे।

बैठक का मुख्य उदेश्य योजना के बाद मिली सफलता की जानकारी जुटा कर, उन कहानियों को अन्य छात्रओं के समक्ष प्रस्तुत कर उन्हें प्रोत्साहित करना था। जिससे सभी को आगे बढ़ने का अवसर मिले। सनद रहे राज्य सरकार की कन्याश्री योजना के द्वारा18 वर्ष की आयु पूरी करने वाली अविवाहित लड़कियों को 25,000 रुपये का एकमुश्त अनुदान, जो उच्च शिक्षा या व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए दिया जाता है।