विभिन्न बिषय को लेकर महाप्रबंधक के साथ बैठक

सीआरएमसी/एनएफआईआर/इंटक के प्रतिनिधिमंडल ने चित्तरंजन रेल कारखाना महाप्रबंधक विजय कुमार के साथ एक शुक्रवार महाप्रबंधक कार्यालय में सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक बैठक की।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
asansol news

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सीआरएमसी/एनएफआईआर/इंटक के प्रतिनिधिमंडल ने चित्तरंजन रेल कारखाना महाप्रबंधक विजय कुमार के साथ एक शुक्रवार महाप्रबंधक कार्यालय में सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक बैठक की। बैठक में कर्मचारियों की आवश्यकताओं, कर्मचारी कल्याण पहलों समेत कारखाना परिचालन सुधारों सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया। महाप्रबंधक ने उठाई गई मांगो को स्वीकार करते हुये। प्रतिनिधिमंडल को तत्काल ध्यान देने और मुद्दों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में विशेष तौर पर रिक्त पदों की पूर्ति, ओवरटाइम भुगतान, क्वार्टर और टाउनशिप रखरखाव, पद समर्पण और नई भर्ती, स्वास्थ्य सेवा और केजी अस्पताल को बिषय को लेकर चर्चा एवं सुझाव रखा गया।