फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिये बैठक, घर-घर जाकर होगी सत्यपान

अभियान के तहत तृणमूल नेता और कार्यकर्ता बूथों पर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को ग्रामीणों के सामने रखेंगे। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Meeting to identify fake voters in Salanpur

Meeting to identify fake voters in Salanpur

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : राज्य में फर्जी मतदाताओं की पहचान करने के उद्देश्य से बंगालर मत रक्षा अभियान के तहत बुधवार बाराबनी एवं सालानपुर प्रखंड के  श्रमिक मंच सभगार में सभी ग्रामपंचायत के बूथ सदस्य एवं बीएलए के साथ बैठक किया गया। अभियान के तहत तृणमूल नेता और कार्यकर्ता बूथों पर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को ग्रामीणों के सामने रखेंगे। 

बुधवार पश्चिम बर्दवान राज्य तृणमूल कांग्रेस के सचिव शिवदासन दाशु बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुये। उन्होंने उपस्थित सभी बीएलए एवं बूथ कार्यकर्ताओं को 2026 के विधानसभा चुनाव में कैसे कार्य करे इसके जानकारी दी। उन्होंने कथित तौर पर आरोप लगाया कि भाजपा अन्य राज्यों के निवासियों को बंगाल के मतदाताओं के रूप में शामिल कर रही है, जिससे सतर्क रहना है। 

बैठक में सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा कि हमारे नेता ने मतदाता सुरक्षा कार्यक्रम शुरू किया है। फर्जी और बाहरी मतदाताओं को सूची से बाहर करने की प्रक्रिया बूथ-आधारित मतदाता सूची सत्यापन समिति के माध्यम से शुरू हो गई है। बैठक में सालानपुर प्रखंड तृणमूल उपाध्यक्ष भोला सिंह, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाश पति मंडल, देवदास चटर्जी, श्रमिक नेता मनोज तिवारी, शशि पांडे, महिला तृणमूल प्रखंड नेत्री अपर्णा रॉय एवं अन्य उपस्थित थे।