बीडीओ कार्यालय में पीएचई अधिकारी के साथ पेयजलापूर्ति को लेकर हुई बैठक

बाराबनी प्रखंड के घर-घर में पेयजलापूर्ति करने के उद्देश्य से सोमवार बाराबनी प्रखंड बीडीओ कार्यालय परिषर में मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय की अध्यक्षता में बाराबनी प्रखंड बीडीओ शिलादित्य भट्टाचार्य, बाराबनी थाना प्रभारी दिब्येंदु

author-image
Jagganath Mondal
New Update
water supply

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: बाराबनी प्रखंड के घर-घर में पेयजलापूर्ति करने के उद्देश्य से सोमवार बाराबनी प्रखंड बीडीओ कार्यालय परिषर में मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय की अध्यक्षता में बाराबनी प्रखंड बीडीओ शिलादित्य भट्टाचार्य, बाराबनी थाना प्रभारी दिब्येंदु मुखर्जी, समेत इलाके के पीएचई की सहायक अभियंता सुकलाल सरकार, जूनियर अभियंता एवं इलाके के सभी ग्रामपंचायत के प्रतिनिधि की मौजूदगी में बैठक हुई। जहाँ इलाके में जल्द पेयजलापूर्ति की जाये एवं गर्मी से पहले कैसे लोगो को राहत दी जाये इसपर चर्चा की गई।

मेयर ने कहा कि प्रचण्ड गर्मी पड़ रही है, इसलिए इलाके में जहाँ पाइपलाइन से पेयजलापूर्ति हो रही है वहाँ सुचारू रहे और जहाँ पाइपलाइन नही पहुँच पाई है वहा टैंकर की सहायता से लोगो को पेयजल उपलब्ध कराया जाये इसपर चर्चा हुई है। जिससे लोगो को समस्या ना हो।

बीडीओ शिलादित्य भट्टाचार्य ने कहा कि कुछ इलाके में पेयजलापूर्ति पाइपलाइन से हो रही है, जहाँ बाकी है वहाँ भी पीएचई अधिकारीयों ने अस्वस्थ किया कि 2 महीने की अंदर एथोड़ा पम्पिंग स्टेशन के शुरू होने के बाद इलाके में पेयजलापूर्ति की समस्या दूर हो जायेगी।