/anm-hindi/media/media_files/2025/10/15/jamuria-news-2025-10-15-12-40-00.jpg)
jamuria news
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : काली पूजा और छठ पूजा को लेकर आज जामुड़िया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में काली पूजा एवं छठ पूजा समितियों ने सुविधाओं एवं असुविधाओं को लेकर अपने विचार व्यक्त किये।
जानकारी के मुताबिक, मौके पर एसीपी सेन्ट्रल टु विमान कुमार मिर्धा, सीआई सुशांतो चटर्जी ,जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेन्द्र नाथ ठाकुर, श्रीपुर फाड़ी प्रभारी मेहराज अंसारी, चुरूलिया फाड़ी प्रभारी सुशोभन बैनर्जी, केंदा फाड़ी प्रभारी लखीनरायन दे, ट्रैफिक ओसी सुबीर सेन, इन्द्र बाध्यकर, सुब्रतो अधिकारी, पवन अग्रवाल, जयप्रकाश दुकानिया, दोनों पूजा समितियां व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बैठक में बोलते हुए सुब्रतो अधिकारी ने कहा कि जिस तरह से दुर्गा पूजा के दौरान जामुड़िया के लोगों ने प्रशासन का सहयोग किया, उससे दुर्गा पूजा का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले सभी त्योहार, चाहे वह दिवाली हो, करवा पूजा हो या छठ पर्व हो, पूरी श्रद्धा के साथ सुचारू रूप से मनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन और नगर निगम हर त्योहार के लिए हमेशा तैयार है और इन त्योहारों के लिए भी तैयार रहेगा। उन्होंने कहा कि जहां भी अतिरिक्त लाइट लगाने या साफ-सफाई की आवश्यकता होगी, सब कुछ किया जाएगा ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो। उन्होंने बैठक में उपस्थित यातायात विभाग के अधिकारियों से भी अनुरोध किया कि उनके वार्ड के 7 ग्राम क्षेत्र में छठ घाट तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को राष्ट्रीय राजमार्ग पर आना पड़ता है, इसलिए उगते सूर्य को अर्घ्य देने के समय अतिरिक्त यातायात व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान साउंड बॉक्स को लेकर जारी निषेधाज्ञा काली पूजा के दौरान भी जारी रहेगी। रात 10:00 बजे के बाद तेज आवाज में साउंड नहीं बजाया जा सकता। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान ज्यादा शिकायतें नहीं मिली थीं। छठ पूजा के संबंध में उन्होंने कहा कि इस थाना क्षेत्र में 42 छठ घाटों पर पूजा की जाती है, इनमें से कई छठ घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इसलिए उन्होंने छठ समितियों से अनुरोध किया कि वे पानी में उतरने वाले श्रद्धालुओं के लिए दूरी चिह्नित करें और उन्हें बताएं कि वे पानी में कितनी दूर तक जा सकते हैं, इससे दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)