/anm-hindi/media/media_files/8H4lfOUEjJz4CUSv8gQE.jpg)
Meeting held by Vehicle Owner and Driver Association
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : रविवार को ओनर्स एंड ड्राइवर एसोसिएशन (Drivers Association) के द्वारा कुनुस्तोरिया एरिया क्षेत्र के कुनुस्तोरिया कोलयरी (Kunustoria Colliery) केंटिन में एक बैठक (meeting) की गई। इस बैठक में जेम पोर्टल के साथ-साथ आगामी दुर्गा पूजा (Durga puja) को देखते हुए संगठन से जुड़े लोगों ने इस बात पर चर्चा की। दुर्गा पूजा के कुछ दिनों पहले जिन गाड़ियों के टेंडर समाप्त हो रहे हैं उनको कम से कम पूजा तक हटाया नहीं जाए। इस संदर्भ में संस्था से जुड़े चंदन आचार्य ने कहा कि प्रबंधन ने एक साजिश के तहत यहां के स्थानीय वाहन चालकों और मालिकों को बेरोजगार करने का प्रयास किया था। लेकिन आज मुख्यालय और सभी एरिया के सभी वाहन चालक और मालिक इकट्ठे हो गए हैं और प्रबंधन की इस कोशिश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि चालक और खलासी मिलाकर पूरे एरिया में तकरीबन 16 सौ लोग इस काम से जुड़े हुए हैं। अगर बाहरी लोगों को यहां पर वाहन परिचालन की जिम्मेदारी सौंपी जाती है, तो यह सोलह सौ लोग बेरोजगार हो जाएंगे ,इनकी रोजी-रोटी बंद हो जाएगी इन्हीं 16 साल लोगों के अस्तित्व की लड़ाई लड़ने के लिए संगठन संघर्ष कर रहा है और अब यह किसी एरिया की लड़ाई नहीं, सभी एरिया मिलाकर एकजुट होकर एक संगठन के तौर पर प्रबंधन से लोहा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी एक ही मांग है कि बाहरी किसी भी व्यक्ति को यहां पर वाहन परिचालन का दायित्व नहीं दिया जाना चाहिए और यहां के जो स्थानीय वाहन चालक हैं और मालिक हैं वही सेवा देते रहेंगे जैसे कि बीते करीब 25 सालों से देते आ रहे हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)