फाइलेरिया के खिलाफ राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा MDA अभियान शुरू

10 फरवरी से 28 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन अभियान (MDA) अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में शनिवार बाराबनी प्रखंड के दोमहानी केलेजोरा बालिका विद्यालय में एमडीए अभियान का सुभारम्भ द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
MDA

Mass Drug Administration (MDA)campaign

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ :राज्य स्वास्थ्य विभाग ने फाइलेरिया को जड़ खत्म करने के उदेश्य से राज्य भर में 10 फरवरी से 28 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन अभियान (MDA) अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में शनिवार बाराबनी प्रखंड के दोमहानी केलेजोरा बालिका विद्यालय में एमडीए अभियान का सुभारम्भ द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। बता दे फाइलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जायेगा, जिससे फाइलेरिया खत्म किया जा सके। प्रखंड में हर 100 लोगो में से 2 लोग फाइलेरिया से ग्रस्त व लक्षण देखा गया है। कार्यक्रम में डिप्टी सीएमओएच (IV), अनन्या घोषाल मुखर्जी, प्रखंड बीडीओ शिलादित्य भट्टाचार्य, बीएमओएच अधिकारी नाज़नीन रहमान, पंचायत समिति अध्यक्ष असित सिंह, एमओ दोमोहनी पीएचसी-डॉ. अंकिता रॉय उपस्थित थे।