मेयर ने SIR को लेकर सहायता शिविर का किया दौरा, ग्रामीणों से की बात

इस दौरान मेयर ने गाँव मे तृणमूल कांग्रेस द्वारा लगाये एसआईआर सहायता शिविर का दौरा किया। जहाँ उन्होंने ग्रामीणों से सीधे बात की और व्यक्तिगत रूप से कई भरे हुए फॉर्मों की जाँच की। साथ ही सुनिश्चित किया कि सभी फॉर्म सही और सटीक तरीके से भरे गए हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
salanpur

Mayor visits aid camp for SIR

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बाराबनी विधायक सह आसनसोल नगर निगम मेयर बिधान उपाध्याय बुधवार सालानपुर प्रखंड के महिषामुड़ा एवं जेमहारी गाँव के ग्रामीणों से एसआईआर को लेकर बात की एवं विभिन्न परेशानियों को सुना साथ ही स्थानीय तृणमूल कांग्रेस कर्मियों को हरसंभव सहायता के लिये निर्देश दिया। इस दौरान मेयर ने गाँव मे तृणमूल कांग्रेस द्वारा लगाये एसआईआर सहायता शिविर का दौरा किया। जहाँ उन्होंने ग्रामीणों से सीधे बात की और व्यक्तिगत रूप से कई भरे हुए फॉर्मों की जाँच की। साथ ही सुनिश्चित किया कि सभी फॉर्म सही और सटीक तरीके से भरे गए हैं। 

मेयर ने बताया कि सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस द्वारा लोगों की मदद के लिए एक सहायता शिविर स्थापित किया गया है। यही नही सहायता प्रदान करने के बाद, वह खुद गांव-गांव जाकर यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति फॉर्म भरने और जमा करने से वंचित न रहे। पार्टी का लक्ष्य है कि क्षेत्र के सभी निवासियों को कोई परेशनी ना हो।