/anm-hindi/media/media_files/2025/11/15/salanpur-2025-11-15-18-16-32.jpg)
Mayor inaugurates three-day "Jai Johar" tribal fair
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर राज्य भर में जय जोहार मेले का आयोजन शनिवार किया गया। इसी क्रम में सालानपुर एवं बाराबनी प्रखंड में आदिवासी समुदाय के विकास के लिए सालानपुर प्रखंड के मालबोहाल फुटबॉल मैदान में एंव बाराबनी प्रखंड के अग्निबीणा सभागार में तीन दिवसीय "जय जोहार" आदिवासी मेला का सुभारम्भ किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय, एसडीएम बिस्वजीत भट्टाचार्य, बाराबनी बीडीओ शिलादित्य भट्टाचार्य, सालानपुर बीडीओ देबाजन बिस्वास, बाराबनी थाना प्रभारी दिव्येन्दू मुखर्जी, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी अरुणाभ भट्टाचार्य, समेत अन्य ने द्वीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया गया। आयोजित आदिवासी मेला का उद्देश्य आदिवासी नृत्य, गान, हस्तशिल्प, खेलकूद प्रतियोगिता और संस्कृति का प्रचार प्रसार व प्रदर्शन एंव विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आदिवासी समुदाय को प्रदान करना है। जिसके लिये मेले में कई स्टोल बनाया गया है, जहाँ राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आदिवासी समुदाय के लोग उठा पाएंगे। मेले में मंगलवार कई आदिवासी समुदाय के लोगो को मुर्गी के चूजे, धमसा, मादल अन्य प्रदान की गई।
बाराबनी प्रखंड में इस दौरान आदिवासी युवको को सम्मलित कर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है जिसका फाइनल मेले के अंतिम दिन किया जाएगा।
मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आदिवासी समुदाय से बहुत प्यार करती हैं, एवं उनके विकास के लिये हमेसा तात्पर्य है। इसलिए आज से राज्य भर में आदिवासी मेले का आयोजन किया गया है। जिससे आदिवासी भाइयों का विकाश और उत्थान हो सके। मेला प्रांगन में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एंव सरकारी परियोजनाओं के लिए स्टोल लगाए गए हैं। मोके पर भारी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग उपस्तिथ रहे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)