/anm-hindi/media/media_files/1vv7H23aPk9ykRgWUSfR.jpg)
Mayor inaugurated Hari temple
राहुल तिवारी, सालानपुर : आसनसोल (Asansol) नगर निगम मेयर सह बाराबनी (Barabani) विधायक (MLA) बिधान उपाध्याय ने रविवार प्रखंड के बासुदेवपुर ग्रामपंचायत अंतर्गत बासुदेवपुर (Basudevpur) बाउरी पारा में स्थानीय अम्बेडकर क्लब के सहयोग से बनाये गये हरि मंदिर (Hari Mandir) का उदघाटन(inauguration) किया। कार्यक्रम में प्रखंड तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह समेत क्षेत्रीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता एंव स्थानीय लोग मौजूद रहे। कलस यात्रा के माध्यम से पूजा अर्चना कर हरि मंदिर की स्थापना की गई। श्री उपाध्याय ने कहा बासुदेबपुर बाउरी पारा के अंबेडकर क्लब के सदस्यों द्वारा एक बहुत अच्छी पहल की गई है। बहुत सुंदर तरीके से हरि मंदिर का निर्माण किया है। जो कि सराहनीय है।