New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/08/27/salanpur-2025-08-27-19-03-45.jpg)
salanpur
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने बुधवार रूपनारायणपुर एवं चित्तरंजन में गणेश चतुर्थी पर कई गणेश पूजा मंडप का उद्घाटन किया। इस दौरन मेयर ने रूपनारायणपुर ग्रामपंचायत के नंदनिक हॉल में लगे आमादेर पारा, आमादेर समाधान कैम्प में पंचायत के 76, 77 एवं 81 बूथ के निवासियों की समस्याओं को सुना एवं पाराये समाधान से जल्द पूरा करने का अस्वाशन दिया।
मौके पर प्रखंड बीडीओ देबंजन बिस्वास, जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, प्रखंड पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह, समेत अन्य उपस्थित थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)