New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/12/07/bidhan-0712-2025-12-07-21-37-47.jpg)
Mayor Bidhan Upadhyay laid the foundation stone of the culvert in Barabani
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बाराबनी प्रखंड के इटापारा ग्राम पंचायत के हनान्या पारा गांव में बाराबनी प्रखंड कोष से करीब 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पुलिया के निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं रिबन काटकर नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने किया। मेयर ने बताया कि इस गांव में पुलिया काफी समय से जर्जर हालत में थी। ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रख पुलिया को जीर्णोद्धार किया जा रहा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)